सोशल मीडिया की मिशाल, मृतक ग्वाले की दो बालिकाओं को दो लाख अस्सी हज़ार का मिला सहयोग
राजगढ़,अलवर,राजस्थान
सकट (24 अगस्त)। राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम टोडाजयसिंहपुरा में विगत 14 अगस्त को भोजराज पहाडी के जंगल में बकरी ग्वाला मोतीलाल की देह चट्टान खिसकने से नीचे आ गई इस आक्सिक मृत्यु में पारिवारिक अधूरे जीवन में बेसहारा दो बालिकाऐ रविना छ वर्ष एवं प्रज्ञा चार वर्ष के साथ बूढे माता-पिता एवं पत्नि गुलाबदेवी को जीवन की राह में संकट खड़ा गया था ,,इस आंक्समिक घटना की खबर सोशलमीडिया के माध्यम से युवाओ को लगी सूचना पर जनसेवा साथियों ने सात दिवसीय अभियान चलाकर दो लाख अस्सी हज़ार सात सो चवालींस रुपये मिलकर एकत्रित करके जनसामाजिक योगदान की अंगूठी पहल सिद्ध की । जनसामाजिक सेवक उत्थान सोशल परिवार मंच के माध्यम से सर्वसमाज सेवक समर्पण टीम से नागनराम,अशोक खारडा जगतपुरा, स्वतंत्रता सेनानी जनसहयोग टीम से विमल,,विक्रम तिजकी अलवर, हॅसमहल टीम , कवि कृष्ण कुमार सैनी, फिरोजपुर युवा टीम एवं नैहडा उत्थान स्थानीय क्षेत्र के भामाशाहों एवं सोच बदलो टीम टोडाजयसिंहपुरा का अमूल्य समय मे योगदान रहा है । सोशल मीडिया जनसहयोग कार्यकर्ताओं रविवार को पिडित परिवार के घर जाकर पिडित परिवार में छोटी बालिकाओं को धैर्य एवं साहस पर घासीराम गुर्जर, लल्लूराम मीना , रामस्वरूप मीना डिपी,हीरालाल खोहदरीबा, मोतीलाल आईटीबीपी, रामदयाल डिपी,संतोष,लोकेश ढ़ाढस बधाया एवं एकत्रित सहयोग राशि को दोनो बालिकाओं के नाम फिक्स डिपॉजिट बैंकयोजना एवं शिक्षा की उचित व्यवस्था की जायेगी। संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट
राजगढ़,अलवर,राजस्थान
सकट (24 अगस्त)। राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम टोडाजयसिंहपुरा में विगत 14 अगस्त को भोजराज पहाडी के जंगल में बकरी ग्वाला मोतीलाल की देह चट्टान खिसकने से नीचे आ गई इस आक्सिक मृत्यु में पारिवारिक अधूरे जीवन में बेसहारा दो बालिकाऐ रविना छ वर्ष एवं प्रज्ञा चार वर्ष के साथ बूढे माता-पिता एवं पत्नि गुलाबदेवी को जीवन की राह में संकट खड़ा गया था ,,इस आंक्समिक घटना की खबर सोशलमीडिया के माध्यम से युवाओ को लगी सूचना पर जनसेवा साथियों ने सात दिवसीय अभियान चलाकर दो लाख अस्सी हज़ार सात सो चवालींस रुपये मिलकर एकत्रित करके जनसामाजिक योगदान की अंगूठी पहल सिद्ध की । जनसामाजिक सेवक उत्थान सोशल परिवार मंच के माध्यम से सर्वसमाज सेवक समर्पण टीम से नागनराम,अशोक खारडा जगतपुरा, स्वतंत्रता सेनानी जनसहयोग टीम से विमल,,विक्रम तिजकी अलवर, हॅसमहल टीम , कवि कृष्ण कुमार सैनी, फिरोजपुर युवा टीम एवं नैहडा उत्थान स्थानीय क्षेत्र के भामाशाहों एवं सोच बदलो टीम टोडाजयसिंहपुरा का अमूल्य समय मे योगदान रहा है । सोशल मीडिया जनसहयोग कार्यकर्ताओं रविवार को पिडित परिवार के घर जाकर पिडित परिवार में छोटी बालिकाओं को धैर्य एवं साहस पर घासीराम गुर्जर, लल्लूराम मीना , रामस्वरूप मीना डिपी,हीरालाल खोहदरीबा, मोतीलाल आईटीबीपी, रामदयाल डिपी,संतोष,लोकेश ढ़ाढस बधाया एवं एकत्रित सहयोग राशि को दोनो बालिकाओं के नाम फिक्स डिपॉजिट बैंकयोजना एवं शिक्षा की उचित व्यवस्था की जायेगी।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट