राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर शुरू एक छत के नीचे सभी उत्पाद
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़ आत्मनिर्भर भारत के तहत मेला चौराहा स्थित जैन मंदिर बाग में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर शुरू किया गया है। इसमे एक छत के नीचे सभी उत्पाद मिल सकेंगे। मेगा ट्रेड फेयर अनेक खूबियों को समेटे होगा, जिसमें मनोरंजन के साथ घरेलू उपयोग के सामान तो उपलब्ध रहेंगे ही साथ ही शानदार व्यंजन और कॉस्मेटिक्स का सामान भी मिलेगा। राजकुमार शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान विशेष फूड जोन मेले में रहेगा, यहां कई प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे जिसमें फिरोजाबाद की चूड़ियां, कश्मीर के शॉल व कम्बल, पानीपत की बेडशीट व सहारनपुर का बनारसी पान, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम आदि लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे। युन्होने बताया कि मेगा ट्रेड फेयर में स्थानीय स्टॉल्स के अलावा अलग-अलग राज्य के उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे। मेले में डिस्काउंट और कई आकर्षक स्कीम भी दी जा रही है। मेले में बच्चों और युवाओं के लिए भी विशेष मनोरंजन के साधन लगाए गए है।