सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैटिंग कर लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
शातिर बदमाशों से दो एंड्राइड मोबाइल एक बोलेरो गाड़ी बरामद, साइबर क्राइम के खिलाफ रामगढ़ थाना पुलिस की एक माह में चोरी कार्यवाही
अलवर,राजस्थान
रामगढ़ l क्षेत्र में सोशल मीडिया पर बढ़ते साईबर क्राइम पर अकुंश लगाने के उद्देश्य एसपी तेजस्वी गौतम व एडिशनल एसपी शिव लाल बेरवा के निर्देश पर डीएसपी दीपक शर्मा के सुपर विजन में थानाधिकारी सज्जन कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ थाने के संतराम, निजामुद्दीन, सुगन सिंह, पवन, मदन लाल की टीम गठित कर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ रामगढ थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया lजिसमें कांस्टेबल पवन कुमार द्वारा बोगस ग्राहक बनकर सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो ऐड कर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने गिरोह से बोगस फर्जी चैटिंग की गई l इस पर गिरोह के युवक द्वारा लड़की बन लड़कियों के नग्न फोटो दिखाते हुए चैटिंग कर दूसरे मोबाइल से विडियो बना ब्लेकमेल करने के उद्देश्य से खाते में पैसे डालने का दबाव बनाया गया।कांस्टेबल पवन द्वारा आरोपी के खाते 500 रूपए डलवाए जाने पर अपराधी युवकों द्वारा मोटी रकम की मांग की गई। मांग पूरी नहीं करने पर विडियो वाइरल करने की धमकी दी गई।इधर पुलिस टीम द्वारा अलवर साइबर सेल के सहयोग से जिला भरत अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के गांव फर्राटा के इकबाल पुत्र फजरु और साहुल पुत्र इसाक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो एंड्रायड मोबाइल और एक बोलेरो गाड़ी जप्त की गई। अपराधियों के मोबाइल चैटिंग की जांच में अनेक युवतियों के नग्न फोटो और चैटिंग कर ठगी के सबूत मिले हैं। थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए रामगढ़ थाना पुलिस की एक माह में चौथी कार्यवाही है।