रिदिप्ता फाउंडेशन के प्रोजेक्ट खेल का शुभारंभ हुआ

Aug 28, 2020 - 22:03
 0
रिदिप्ता फाउंडेशन के प्रोजेक्ट खेल का शुभारंभ हुआ

जयपुर,राजस्थान 
जयपुर:- वर्तमान समय में आउटडोर खेल के बिना स्कूली बच्चों का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। ये खेल बच्चों को मानसिक शारीरिक रूप से प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण कारक हैं। सरकारी स्कूल में संसाधनों की कमी के चलते बच्चे इस दिशा में पीछे रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिदिप्ता वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट खेल का शुभारंभ किया गया है। जिसमें पुरानी अनुपयोगी वस्तुओं जैसे टायर, ड्रम, रस्सी आदि से सरकारी स्कूलों में एक छोटा प्लेग्राउंड बनाया जा रहा है। जिससे छोटे बच्चे आसानी से आउटडोर एक्टिविटी कर सके। सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसरोवर जयपुर में ऐसा ही एक प्ले ग्राउंड तैयार किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक अमित तिवारी, डॉ अर्चना शर्मा, शिवम शर्मा, अक्षय गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डॉ अर्चना शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों में ऐसे प्लेग्राउंड तैयार करना है जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी विकास के समान अवसर मिल सके। 

  • संवाददाता महावीर सैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow