सकट में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होली के डांडे का किया गया रोपण
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बे के बस स्टैंड पर बुधवार को माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ग्रामीणों ने शुभ मुहूर्त में होली के डांडे का रोपण किया। होली के डांडे के सेवक बोदन लाल राजबलाई ने बताया कि होली का डांडा रोपने से पूर्व सकट के पं बद्री प्रसाद लाटा, मुरारीलाल जैमन व निरंजन जैमन के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होली के डांडे का पूजन किया गया। उधर बुधवार को ही कस्बे के होली वाला बास में भी शुभ मुहूर्त में होली के डांडे का ग्रामीणों ने रोपण किया। पं बद्री प्रसाद लाटा ने बताया कि होली के डांडे का दहन आज से ठीक एक महीने बाद 17 मार्च गुरुवार को शुभ मुहूर्त में किया जाएगा। वहि होली दहन के दूसरे दिन 18 मार्च शुक्रवार को रंग वाली होली खेली जाएगी। होली का डांडा रोपने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी राजपुर धमरेड मंडल के अध्यक्ष कमल जैन, गोपाल प्रसाद लाटा, बाबूलाल चौबे,रामनिवास मीणा बनी, जयकिशन मीणा, महादेवा मीणा, घाशीराम पंच, विक्रम मीणा,राधाकिशन बलाई, गिर्राज प्रसाद, कैलाश बलाई, सुरेंद्र सैनी, हरबल राम मीणा, रामकेश मीणा, शिवम लाटा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।