बाल सुरक्षा व क्षमतावर्धन को लेकर बच्चों व अभिभावकों को बताए बच्चो के अधिकार
एल पी एस विकास संस्थान द्वारा थानागाजी पंचायत समिति क्षेत्र में किया जा रहा है जागरूक
थानागाजी,अलवर
थानागाजी, बाल सुरक्षा पर जागृति व क्षमता वर्धन कार्य क्रम के तहत् आज सातवें दिन मोबाइल वेन माईकिंग का प्रारंभ किशोरी से किया गया तथा सत्ताईस गुवाडों से होते हुए गोपालपुरा, जैतपुर, सिलीबावडी, अजबगढ़, क्यारा, सुरतगढ़ होते हुए मोबाइल वेन थानागाजी पहुंची। संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने बताया कि कार्य क्रम के तहत् थानागाजी पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत अडतिस ग्राम पंचायतों में बाल सुरक्षा व उनके अधिकारों को लेकर जागरूकता के साथ ही कोविड 19 के चलते बच्चों को आनलाइन अध्यन के चलते कहीं किसी भी तरह से असुरक्षित तो नहीं को लेकर सजग रहें। मीणा ने बताया कि संस्थान द्वारा यह कार्य क्रम वर्ल्ड विज़न इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था जिसका प्रारम्भ उपखण्ड अधिकारी डाॅ नवनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया था। कार्य क्रम के तहत् अस्सी से अधिक गांवों में पहुंच कर पच्चास हज़ार से अधिक लोगों व बच्चों तक जागरूकता को लेकर आवाज पहुंचाने के साथ ही पन्द्रह हजार पोस्टर वितरण किए गए हैं।