संत निरंकारी मिशन द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन 54 युगल परिणय सूत्र में बंधे
खैरथल,अलवर ( हीरा लाल भूरानी)
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 75वें वार्षिक निरंकारी समागम के समापन के उपरांत संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, दिनांक 24 नवम्बर 2022 दिन बृहस्पतिवार प्रातः 11:00 बजे संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में हुआ जिसमें कुल 54 युगल परिणय सूत्र के पवित्र बंधन में बंधे। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने नव विवाहित युगल को अपना पावन आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके सुखद जीवन के लिए मंगल कामना करी इस शुभ अवसर पर मिशन के हजारों श्रद्धालु भक्त वर-वधु उनके माता पिता एवं परिजन उपस्थित रहे।
संत निरंकारी मंडल अलवर के मीडिया प्रभारी( प्रेस एण्ड पब्लिसिटी) अमृत खत्री ने बताया कि समालखा में चल रहा 16 से 20 अंतरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर अधिक संख्या में अलवर से भी श्रद्धालु भक्तजन सम्मिलित हुए और कुशलतापूर्वक समागम के उपरांत सद्गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने घर की ओर लौटे।
इस साधारण रीति में पारम्परिक जयमाला के साथ निरंकारी विवाह का विशेष चिन्ह सांझा हार भी प्रत्येक जोड़े को मिशन के प्रतिनिधियों द्वारा पहनाया गया। लावों के दौरान सतगुरु माता जी ने वर-वधू को पुष्प वर्षा कर अपना दिव्य आशीर्वाद प्रदान किया। उनके साथ साध संगत, वर-वधू के सम्बंधित परिजनों ने भी पुष्प वर्षा की निश्चित रूप से यह एक आलौकिक दृश्य था।