युवाओं ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती
अलवर,राजस्थान
बहरोड़। उपखण्ड के बर्डोद गाॅव में नई सब्जी मंडी के पास युवाओं ने शुक्रवार को जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले चरित्रवान, निष्ठावान, देशभक्त और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री और सत्य, अहिंसा, शांति एवं सद्भाव के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई। युवाओं ने उनके फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। इस मौके पर गजेंद्र चैधरी जसाई ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वच्छता, सादगी व स्वदेशी के दृढ ़आग्रही, सत्य, प्रेम, अहिंसा के सिद्धांतों का विश्व भर में संदेश दिया। शास्त्री ने अपनी सादगी, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं निर्भीकता से सार्वजनिक जीवन में श्रेष्ठता के जो प्रतिमान स्थापित किए। वे सदैव अनुकरणीय रहेंगे। 1921 का असहयोग आंदोलन व 1930 का दांडी मार्च तथा 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन में शास्त्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 26 जनवरी 1965 को देश के जवानों और किसानों को अपने कर्म और निष्ठा के प्रति सुदृढ़ रहने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया। कार्यक्रम में टिंकू सैनी, मनीष सैनी, राहुल सैनी, विक्की सैनी, अमित सैनी, कमल सैनी, राघव भारद्वाज, राहुल, संदीप सैनी, नवीन सैनी, मोहित सैनी, सोनू, सुनील सहित अन्य उपस्थित रहे