आरक्षण का लाभ ले रहे अमीर: गरीब आज भी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से वंचित- जोशी
8 अगस्त मंडल कमीशन के विरोध में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) राजगढ़ कस्बे के नेहरू सर्किल पर 8 अगस्त काला दिवस के रूप में मनाते हुए सोमवार को मंडल कमीशन के विरोध में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर मौजूद काफी संख्या में लोगों ने वर्तमान आरक्षण व्यवस्था के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष जताया तथा अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए इसी के साथ वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को निरंतर अमीरों के लिए पोषक साबित हो रही है तथा गरीब के लिए अच्छे शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार से अमीर के मुकाबले वंचित बना रखा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता देशबंधु जोशी स्वतंत्र विचारक ने कहा कि वर्तमान में आरक्षण व्यवस्था सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा दे रही है और सामाजिक विघटन व देश को पतन के रास्ते पर ले जा रही है,
राजनीतिक दल जातिगत आरक्षण का वोट बैंक के रूप में उपयोग कर रहे हैं। आजादी के 75 वर्षों बाद भी संसद विधानसभाओं में एक ही जाति वर्ग विशेष का आरक्षण के कारण अन्य सभी वर्ग समाज केवल मतदाता के रूप में गुलाम बने हुए हैं चलाने का अधिकार नहीं यह कैसी आजादी ? कार्यक्रम मैं पहुंचे राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबा त्रिलोक तिवारी ने कहा कि मंडल कमीशन के विरोध में शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी जब तक शरीर में जान है वर्तमान में आरक्षण व्यवस्था का विरोध स्वतंत्र व्यक्ति गुप्त मतदान के द्वारा करते रहेंगे। एडवोकेट रमेश चंद शर्मा ने कहा कि हमारा संकल्प है आरक्षण व्यवस्था मैं सर्व समाज के गरीब हित के लिए परिवर्तन नहीं होता तब तक हमारा मत व समर्थन वही प्राप्त करेगा जो सर्व समाज हित का काम करेगा नहीं कोई क्षेत्र में हमारे मिशन का साथी अंतिम विकल्प नोटा कब प्रत्येक मत राजनीति की दिशा और दशा बदलने को इन को मजबूर करेगा।
इस अवसर पर नागपाल शर्मा, पंडित उदय भान शर्मा, राजू भैया मददगार, राजकुमार विजय, चरण शर्मा, कमलेश साहू, डालचंद हरिजन, रमेश बाल्मीकि, मक्खन बंजारा, नरेश पटेल, अन्नू चितोसिया सहित काफी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।