सरकारी कॉलेज का भवन निर्माण शीघ्र चालू करवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान) उदयपुरवाटी कस्बे में सोमवार को छात्र संगठन SFi ने राजकीय महाविद्यालय उदयपुरवाटी के भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू करवाने की माँग को लेकर उदयपुरवाटी उपखण्ड़ अधिकारी को सौपा ज्ञापन। जिसमें कॉलेज कमेटी महासचिव-विकाश मीणा ने बताया कि राजकीय महाविधालय का दूसरा सत्र स्टार्ट हो गया है और महाविद्यालय सरकारी स्कूल खेल मैदान के पुराने भवन में चल रही।जो कि वहाँ सरकारी कॉलेज के लिए तीन कमरे है वो भी प्रथम सत्र की क्लास में ही सुविधा पूर्वक है।अभी दूसरा सत्र स्टार्ट होने वाला है और वहां पर विधार्थियो को बैठने के लिए सुविधा तक नही है। विधार्थियो को बैठने की सुविधा करवाई जाए।
छात्र नेता-प्रधुम्न दाधीचने बताया कि महाविद्यालय की भूमि आवंटित हुए करीबन एक साल हो गयी परन्तु अभी तक भवन निर्माण कार्य शुरू नही किया गया। छात्र संगठन SFi यह मांग करता है कि भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाए अन्यथा छात्र संगठन SFi उग्र आंदोलन करेगा। जिसमे ज्ञापन देने वाले-SFi तहसील सयुक्त सचिव-कैलाश सुईवाल,अमन मीणा,अंकित तंवर,दिनेश मीणा,सुनील सैनी,चेतन शर्मा,अंकित कनवा तमाम साथी मौजूद थे।
सुमेर सिंह राव की रिपोर्ट