गोविंदगढ़ पहूँचे जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर: जिला पार्षद की मांग पर सड़क बनाने की घोषणा की
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर आज रविवार को गोविंदगढ़ पहुंचेl जहा वार्ड 35 जिला पार्षद नीलम जगदीश सोनी एवं स्वर्णकार समाज गोविंदगढ़ की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख, विशिष्ट अतिथि रेखा मीणा का चांदी का मुकुट पहना कर सम्मान किया। साथ ही तहसीलदार विनोद कुमार मीणा एवं थाना प्रभारी शिवशंकर शर्मा का साफा बंधन कर प्रतीक चिन्ह भेंट किए। जिला पार्षद नीलम जगदीश सोनी ने जिला प्रमुख छिल्लर के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रख विकास के मुद्दों पर चर्चा की
जिला पार्षद द्वारा मांग रखी गई कि रामबास ग्राम पंचायत में सीकरी रोड से पंचायत समिति गोविंदगढ़ के रास्ते पर सड़क बनवाने का मांग की है। व दूसरी बिजली घर के पास स्वर्णकार बगीची होती हुई कुंडा मंदिर तक 1 किलोमीटर के दायरे में ही दोनों सड़को के निर्माण की बात की
जिला प्रमुख ने मौके पर ही जनता के बीच में घोषणा कर दी कि शीघ्र ही आपके यहां सड़क बनवाने का काम जल्दी से जल्दी शुरू करवा दिया जाएगा। जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि मेरे द्वारा क्षेत्र में विकास हो सड़कों का जहां किसी प्रकार की अड़चन न आए उस जगह के लिए नरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य करवाया जाएगा। जिससे आमजन को लाभ मिले। क्योंकि मेवात क्षेत्र शैक्षिक व आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। जिला प्रमुख महोदय अधिक से अधिक बजट आवंटित करने का सहयोग दें,
इस दौरान सरपंच सेमला अज्जूसर खान ,फाहरी छोटी देवी रामकिशन सरपंच, खरसनकी सरपंच सलाउद्दीन खान, डायरेक्टर सत्तार खान खेड़ली बहादर, डायरेक्टर हनीफ खान भैंसडावत, डायरेक्टर खुर्शीद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदगढ़ हरलाल वर्मा, राधेश्याम जाटव, इब्राहिम खान पूर्व सरपंच कैमासा, गोविंदगढ़ पंचायत समिति उप प्रधान कृष्णकांत जैन, गोपाल सिंह सोलंकी, नसवारी सरपंच अनवर खान, बारौली सरपंच हसन मोहम्मद, सैदमपुर सरपंच गोपी राजपूत ,स्वर्णकार समाज के उपस्थित लोग अध्यक्ष जगदीश सोनी संरक्षक दिनेश सोनी, कालीचरण, महेंदर, सतीश, नवीन सोनी ,बनवारी सोनी, डालचंद सोनी ,समाज सेवी राजेंद्र सोनी, बालक दास सोनी ,तोताराम व्यास शास्त्री, विष्णु शर्मा मास्टर,समसुदीन खान मास्टर, मानवाधिकार के तहसील अध्यक्ष राम प्रसाद सैनी, nvy अनिल कुमार आदि मौके पर उपस्थित रहे