तिगांवा में अहीर रेजिमेंट के बोर्ड पर एक बार फिर शरारती तत्वों ने पोती कालिख, लोगो में आक्रोश
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के तिगांवा में बस स्टैंड पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर लगाए गए बोर्ड को एक बार पहले भी किसी असामाजिक तत्व ने रात के अंधेरे में पेंट पोत दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों की एक बैठक हुई और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों का समझौता करा दिया गया और मामला शांत हो गया था। बोर्ड को उस समय पुनः लिखवा दिया गया था।
लेकिन शुक्रवार रात्रि को कुछ असामाजिक तत्वों ने इस बोर्ड को पुनः काले पेंट से पोत दिया और एक बार फिर से बोर्ड को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शनिवार सुबह ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया। जिस पर हरसौली नायब तहसीलदार हरकिशन सैनी ,किशनगढ़ बास डीएसपी अतुल अग्रे ,कोटकासिम थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। इसके साथ साथ भू अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) राजेन्द्र प्रसाद यादव, तिगांवा पूर्व सरपंच शेरसिंह तंवर,पटवारी खुशीराम आदि लोग भी मौजूद रहे। इधर प्रशासनिक अधिकारी राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बैठे रहे लेकिन वहां ग्रामीणों की उपस्थिति नगण्य रही। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए। यदि ऐसा पहले हो जाता तो अब दुबारा इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होती। घटना को लेकर यादव समाज के लोगों में खासा रोष व्याप्त है।