राज्य में कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प के साथ तखतगढ में इंदिरा रसोई योजना पुन: प्रारम्भ
बालिका विद्यालय के सामने इंदिरा रसोई शाखा का शुभारंभ, पालिका उपाध्यक्ष नामा ने फीता काटकर किया - तखतगढ में पहले से एक ही इंदिरा रसोई काफ़ी दिनों से बंद पड़ी थी।
तखतगढ़, पाली (बरकत खान)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राज्य सरकार में कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प के साथ आमजन के लिए इंदिरा रसोई योजना का पूनः नये सिरे से शुभारम्भ किया गया।
पूर्व में संचालित बालिका विधालय के सामने ही उसी बंद पडे रसोईघर को पुनः नये रुप से झुंझनूं के राम निवास संवेदक द्वारा नये टेंडर के साथ प्रारंभ किये गया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा व अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी थे । कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष नामा ने उपस्थित पार्षद गणों की मौजूदगी में फीता काटकर इंदिरा रसूल का शुभारंभ किया।
इस दौरान पूजा रावल ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया। व श्री गणेश प्रतिमा फूल माला लगाकर लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद चढ़ाई , जय गणेश की जय जयकार लगाए कार्यक्रम के दौरान इंदिरा रसोई में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने मुख्य अतिथियों व पार्षद गणों का साफा व माला पहनाकर स्वागत गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नामा ने कहा कि सरकार का ध्येय है की कोई भी गरीब भूखा नहीं सोए। इस ध्येय के साथ प्रदेश भर में गहलोत सरकार की ओर से इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मात्रा ₹8 में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
तखतगढ़ में गौरव पथ रोड पर पहले इंदिरा रसोई का संचालन किया था पर नहीं चलने पर काफी दिनों से बंद पड़ी थी उसी के तहत शुक्रवार को बालिका विद्यालय के सामने रसोई का शुरुआत हुई है। रसोई के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष मनोज नामा व अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी तथा पार्षद गणों ने रसोई का खाना खाकर उसकी क्वालिटी व गुणवत्ता को भी चैक किया
कायर्क्रम में थे मौजूद :-
रसोई शुभारंभ के मौके पर कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी, गोपाल चौहान , रतन सांखला, सुरेश कुमार, पार्षद सुरेश सोलंकी, पीके प्रकाश छीपा , दाडमी कुमारी, पिंटू परिहार , लक्ष्मण घाची, खुर्शीद भाई कुरेशी, ताराराम मेघवाल , भंवर मीना, तगाराम हिरागर ,खीमाराम मेघवाल, अन्य गण मौजूद रहे