कैमिकल से भरा टेंकर हाइवे पर पलटा लगी भीषण आग: चालक व खलासी सुरक्षित समय रहते निकाला बाहर
हाइवे पर डेढ़ से दो किलोमीटर दूरी तक लगा लम्बा जाम,,,, पुलिस थाना सांडेराव के सरहद (सिन्दरू गांव) निकट हुआ हादसा,,, पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के मध्यनजर किया डायवर्सन
पाली (राजस्थान/ बरकत खा)नेशनल हाईवे 62 पुलिस थाना सांडेराव के सरहद सिन्दरू के निकट शुक्रवार शाम करीब 7 : 15 बजे टैंकर पलटने से आग लग गई। हादसे में केमिकल से भरा टैंकर धू - धू कर जलने लगा जिससे टैंकर पुरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
राह चल रहे राहगीरों ने समय रहते टैंकर चालक व खलासी को बाहर निकाल दिया । हादसे के बाद आग की लपटों की वजह से एक साइड के रोड पर करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेते ही तुरंत फायर ब्रिगेड गाड़ी सुमेरपुर व फालना वह शिवगंज को सुचना दी ।
वही आग के कारण हाइवे के जाम को देखते हुए पुलिस ने सुमेरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों का पराखिया से जोड़ का डायवर्सन व सांडेराव से सुमेरपुर की तरफ जा रहे वाहनों का तखतगढ़ की ओर डायवर्सन कर यातायात को सुचारू करवाया। मौके पर पहुंची दमकलों ने रात करीब 9:15 आग पर काबू किया तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली वह यातायात शुरू करवाई ।