भारत विकास परिषद द्वारा किया गया राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक शर्मा) भारत विकास परिषद राठ शाखा द्वारा आरपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सोतानाला पर शनिवार को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन कराया । समूह गान प्रतियोगिता में संगीत के क्षेत्र में मानी हुई सभी स्कूल एमडीएम पारले नीमराणा, आरपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सोतानाला, तक्षशिला पब्लिक स्कूल हमजापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बहरोड ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत विकास परिषद राठ शाखा के अध्यक्ष सुभाष मीणा द्वारा परिषद के मूल उद्देश्य तथा सेवा व संस्कार के कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया । कार्यक्रम संयोजक रूप किशोर गुप्ता द्वारा समूह गान प्रतियोगिता कराने के उद्देश्य प्रतियोगिता के नियम तथा राष्ट्रीय स्तर पर समूह गान प्रतियोगिता की पहचान से सभी को अवगत कराया । आरपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मैडम डॉक्टर सरिता ने परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा व संस्कार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में परिषद के साथ नियमित रूप से कार्य करने व सहयोग करने का आश्वासन दिया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल मे हरीश चोपड़ा नारनौल, महेंद्र शर्मा बहरोड व आसाराम बहरोड रहे जिनके निष्पक्ष निर्णय की सभी ने सराहना की । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमडीवीएम पारले नीमराणा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आरपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सोतानाला ने प्राप्त किया वही तृतीय स्थान तक्षशिला पब्लिक स्कूल हमजापुर ने प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल बहरोड को दिया गया । अंत में सचिव सत्यवीर यादव द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यालयों, आयोजित विद्यालय आरपीएस इंटरनेशनल सोतानाला, निर्णायक मण्डल तथा उपस्थित महानुभावों कार्यक्रम में भाग लेने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में राठ शाखा अध्यक्ष सुभाष मीणा, सचिव सत्यवीर यादव, वित्त सचिव रोहिताश गुप्ता, प्रकाश जांगिड़, गोपाल शर्मा, मुकेश मोदी, नागरमल सैन, हुकुमचंद यादव, राजेंद्र योगी, ब्रज राज सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह यादव, करण सिंह यादव, खुशवंत जोशी, शिव शंकर गुप्ता, घनश्याम योगाचार्य, अनिल सेन, सरला गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।मंच संचालन रूप किशोर गुप्ता द्वारा किया गया ।