महंगाई राहत शिविर में लगने लगी लाभ लेने वालों की भारी भीड़: संयम पूर्ण अपनी बारी का करे इंतजार लाभ लेने वालों की सच्ची तस्वीर
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयपुरा में प्रशासन गांव के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रोजगार गारंटी योजना में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों के जॉब कार्ड बनाने की बात कहीं। उन्होने मंहगाई राहत कैम्पों में ज्यादा से ज्यादा लोगों का पंजीकरण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को ज्यादा-ज्यादा से लाभ दिलाए जाने के लिए कार्य करने की बात कही। थानागाजी विकास अधिकारी कजोड़मल मीना एवं नारायणपुर नायब तहसीलदार शिवानी शर्मा के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने आई महिलाओं को गारंटी कार्ड प्रमाण पत्र मौके पर ही लाभार्थियों को जारी किया गया। गांव के संग अभियान में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। ग्राम विकास अधिकारी विपिन शर्मा,सहायक कृषि अधिकारी मुंशी सैनी, सहायक अभियंता युवराज सैनी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।