विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी राजस्थान विधानसभा में उठाया सिंगल व थ्री फेज ट्रांसफॉर्मर की कमी का मामला
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने राजस्थान विधानसभा में विधानसभा के नियम 295 के तहत मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में सिंगल फेस व थ्री फेस के ट्रांसफार्मरो की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जयपुर विद्युत वितरण निगम का नियम है 72 घंटे में ट्रांसफार्मर देने का लेकिन 72 घंटे तो छोड़ो 72 दिन तक किसान व आमजन को विधुत विभाग के चक्कर कटवाए जाते है । तीन तीन महीने तक ट्रांसफार्मर नही दिए जा रहे है । विधायक मनजीत चौधरी ने विधुत विभाग पर आरोप लगाया कि विधुत विभाग के अधिकारी अपने चहेतों को ट्रांसफार्मर 72 घंटे से पहले ही उपलब्ध करवा रहे है।
विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि जयपुर विद्युत वितरण निगम के एस.ई से बात करे तो कहते है कोई कमी नही है। एक्सईएन, एईएन व जेईएन बोलते है कमी है । विधायक मनजीत चौधरी ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि किसे सही माने । विधायक ने कहा कि आने वाले समय गर्मी का है साथ ही बच्चो की परीक्षाएं भी आ रही है । किसानों की फसल कटाई का भी समय है । विधायक ने उपरोक्त सभी बातों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार विधानसभा क्षेत्र मुंडावर में ट्रांसफार्मरो की उपलब्धता सुनिश्चित करावे।