ड़ीग में ट्रक की टक्कर से स्कूल जा रही छात्रा हुई घायल
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के धोबी मोड़ पर शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रही एक 17 बर्षीय छात्रा को अलवर की ओर से एक नए ट्रक चैसिस ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल छात्रा को उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। जहां से लोगो ने उसे रैफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर ट्रक सहित पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे कस्बे के धोबी मोड़ पर घर से पैदल स्कूल जा रही अंजली 17 वर्ष पुत्री लक्ष्मण धोवी निवासी धोवी मोड़ कस्बा ड़ीग को अलवर से मथुरा जा रहे एक ट्रक के नए चैसिस ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर तहसीलदार अशोक शाह और थाना कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया। मौके पर पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका जैन और क्षेत्र के बाशिंदों ने यंहा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए धोबी मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
ल