श्याम बाबा के मंदिर निर्माण को लेकर रामगढ और अलावडा़ में बैठक आयोजित: जल्द ही बनेंगे बाबा श्याम मंदिर
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ में गोविंदगढ़ मोड़ पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्याम सखा मंडल व श्री श्याम जन कल्याण सेवा समिति रामगढ़ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेम पीठ तिजारा के पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा गुरु जी की अध्यक्षता में की गई । बैठक में सर्वप्रथम बाबा श्याम बाबा की वंदना के साथ बैठक प्रारंभ शुरू हुई। बैठक में मंदिर निर्माण व जागरण को लेकर चर्चा की गई और मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए आचार्य ललित मोहन ओझा ने कहा कि रामगढ़ में जल्द ही श्याम बाबा के मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
बैठक के बाद तिजारा पीठाधीश्वर आचार्य ललित मोहन औझा अलावडा पंहुचे और अलावडा़ में भी श्याम बाबा के मंदिर निर्माण के बारे श्यामा सखा मण्डल सदस्यों से विचार विमर्श किया। अलावडा में गत माह 25 अप्रैल को हुए श्याम बाबा के जागरण के दौरान स्थानीय निवासी मधुसूदन शर्मा,बृजभूषण शर्मा,अनील शर्मा,व स्वर्गीय सरपंच श्रीलाल शर्मा परिवार की तरफ से आधा बीघा भूमि मंदिर निर्माण के लिए दान दी है।
रामगढ में बैठक के दौरान जवाहर लाल तनेजा, श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष सत्यम गोयल, दिनेश चौहान, दिनेश शर्मा एडवोकेट, फिरोजपुर से मनोज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल,अमित कुमार भारद्वाज, महेंद्र गोपालिया ,राकेश मित्तल, गौरव सोनी,रोहित जैन, रोहित खंडेलवाल, रामौतार शर्मा ,बाबूलाल मित्तल, राजू अरोड़ा,शंकर श्रीवास्तव, तनु कुकरेजा, हरीश बेनीवाल, संदीप सेन,राहुल सैनी, गणेश पाराशर,अंकिता अरोड़ा, रवि सतीजा, शुभम, अमित गर्ग, चिराग साहू,अविनाश झाम, मनीष खंडेलवाल, लक्ष्मण अग्रवाल,चिम्मन सैनी मौजूद रहे बैठक में मंच संचालन मदनलाल मुखिया द्वारा किया गया। इधर अलावडा में आनंद गौयल, देवेंद्र सिंहल,ब्रजभूषण शर्मा,संजय सिंघल,योगेश छिलवाड़ ,अमित शर्मा,राधेश्याम गेरा मौजूद रहे।