जुरहरा पुलिस की कार्यवाही, 11 लीटर हथकड शराब सहित एक युवक गिरफ्तार: शराब से भरी प्लास्टिक की जरीकेन जब्त
जुरहरा (भरतपुर, राजस्थान/ रतन वशिष्ठ) जुरहरा क्षेत्र के गाँव सहसन स्थित नहर की पुलिया से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक जरीकेन में भरी 11 लीटर हथकड शराब बरामद कर जब्त की है युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहसन निवासी जागीर सिंह पुत्र रंजीत सिंह है, सूचना मिली थी कि सहसन स्थित नहर की पुलिया के निकट एक व्यक्ति हथकड शराब बेच रहा है, पुलिस मौके पर पंहुची तो वहाँ एक व्यक्ति प्लास्टिक की एक जरीकेन को लिए खड़ा था, वह पुलिस को देख भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया उससे पूछताछ करते हुए प्लास्टिक की जरीकेन को चैक किया तो उसमें हथकड शराब भरी होना पाया गया, पुलिस ने जरीकेन को जब्त किया है जिसमे 11 लीटर शराब भरी हुई मिली। युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के सहसन, बमनवाडी, खेड़ी अलीमुद्दीन के जंगल में कई ऐसे ठिकाने है जहां हथकड शराब बनाने की भट्टियां लगी हुई है। पुलिस ने इन ठिकाने पर कई बार दबिश देकर वहां मौजूद हजारों लीटर कच्ची वाॅश को नष्ट भी किया, मौजूद भट्टियों को तोड़ा, लेकिन मौके से आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आए, आरोपी पुलिस दबिश की भनक लगते ही मौके से भाग निकलते रहे, पुलिस कार्रवाई के कुछ दिन बाद हथकड शराब बनाने का कारोबार फिर से शुरू हो जाता है।