तेज हवा के साथ हुई बारिश, बाजरे की गिरी फसल
राजगढ़,अलवर
सकट (4 अगस्त) सकट क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार दोपहर के समय तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसके चलते कहीं जगह खेतों में खड़ी बाजरे की फसल आड़ी तिरछी गिर गई। हवा का तेज बैग होने के कारण कई पेड़ भी धराशाई होकर जमीन पर गिर पड़े। क्षेत्र में दोपहर के समय करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई।
बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। वही बारिश के बाद गांव कुंडला देवती में नदी नालों में पानी बह निकला । इधर सकट कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर बारिश का पानी जमा होने से यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों सहित पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट