तखतगढ़: खेत खलिहानों की मिट्टी व आवल के फुलों से धनवंतरी की पूजा कर सुख- समृद्धि की कामनाएं की
तखतगढ( बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे दिपावली पर्व को लेकर शुक्रवार को तखतगढ़ ,गोगरा ,पावा , राजपुरा ,कोसेलाव , बिटिया, बलाना अन्य सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में धनवंतरी धनतेरस पूर्व पर हर घर की महिलाओं व युवतीयो ने खेत खलिहानों की मिट्टी व आवल के पीले फुल सजाकर पीले सोने का धन लेकर घर पहुंच परंपरा के रूप से धनवंतरी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामनाएं की है । शुक्रवार को सदियों से चली आ रही है परंपरा के अनुसार धनतेरस पूर्व होते ही थाली में कुमकुम चावल मेथी लेकर खेत खलिहानों में पहुंच थाली में खेत की पीली मिट्टी की पूजा अर्चना कर मिट्टी को थाली में भरकर उस आंवल के पीले फूल सजाकर तिलक लगाकर अपने माथे पर रख कर घर लाती दिखी ।जहा घर के देवस्थल के आगे रख कर धनवंतरी धन की पुजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करतीं नज़र आईं