स्पोर्टस यूथ आइकॉन अवार्ड: सीएलजी में हुआ खेल सितारों का सम्मान समारोह
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) एलिट स्पोर्ट्स अकादमी एवं सीएलजी इंटरनॅशनल स्कूल के संयुक्त तत्त्वावधान में रविवार को सीएलजी कैंपस में स्पोर्टस युथ आइकॉन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा डॉ सीएल गहलोत चेयरमैन सीएलजी ग्रुप जिला ओलिंपिक अध्यक्ष महिपाल सिंह निम्बाडा जिला क्रिकेट सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत आईपीएल खिलाड़ी अरिष्ठ सिंघवी नगरपालिका अध्यक्ष उषा कंवर शिवगंज अध्यक्ष वजिंगजी खेल अधिकारी लेहरी दास पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया पंकज राज मेवाड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी आदि अतिथियों की उपस्तिथि में आयोजन हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदना से शुभारम्भ किया उसके बाद अतिथि संयम लोढा ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदशन करने की अपील की उसी के साथ डॉ सीएल गहलोत ने खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया एवं सीएलजी कैम्प्स में खेलो में बढ़ती सुविधाओ के ऊपर प्रकाश डाला । एवं धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया की जिला क्रिकेट संघ निरन्तर अच्छे खिलाड़ियों को तराशने का प्रयास कर रहा है अंत मे मनीष पात्रे और देवेंद्रसिंह सिसोदिया द्वारा अंत मे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम के दौरान नरपत सिंह राड़बर शैतान सिंह बिरोलिया शेर सिंह मेवाड़ा कोमल परिहार छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्यपाल सिंह जितेंद्र कुमार राजेंद्रसिंह वरुण तंवर रघुवीर सिंह बृजपाल सिंह भरत कुमार चौहान आदि मौजूद थे ।