चॅवरा के राकेश रावत ने नैशनल चैम्पियन में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र किया नाम किया रोशन
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखण्ड क्षेत्र के चॅवरा गाॅव की नाडावाली ढाणी के हवलदार रोहीताश रावत के बेटे राकेश सिंह रावत ने चैनई में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नेशनल किक-बोक्सिगं चैम्पियन में सिल्वर मैडल जीता कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है l सामाजिक कार्यक्रता राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया की राकेश सिंह रावत शुरु से ही खेल में रुची रखता था l राकेश एक साल से जयपुर में तैयारी कर रहा था राकेश ने मैडल जीतकर अपने माता पिता का ही नाम रोशन नहीं किया क्षेत्र एवं समाज का भी नाम रोशन किया है इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी l राकेश सिंह रावत ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 1700 सो खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें मैने राजस्थान किकबोक्सिगं की ओर से प्रतिनिधित्व किया और सिल्वर मैडल हासिल किया l