बड़ागांव निवासी पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी को नेपाल में समरसता अवार्ड से नवाजा
बड़ागांव ( उदयपुरवाटी/ सुमेरसिंह राव) अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के अंतर्गत इंडो नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन द्वारा बड़ा गांव निवासी पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी को g-22 समरसता अवार्ड 2023 दिनांक 28दिसम्बर को काठमांडू में नेपाली टोपी, गोल्ड मेडल, शाल, अभिनंदन पत्र सहित सम्मानित किया गया. सैनी ने बताया कि देश के विभिन्न प्रदेशों से भी अनेक प्रतिभाओं को मंच द्वारा सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक सचिव लाल बहादुर के अनुसार 22 देशों के राष्ट्रध्वज, भारत नेपाल भूटान अफगानिस्तान अल्जीरिया आदि के अंतरराष्ट्रीय संगठन के सानिध्य में G-22 समरस्ता अवार्ड मंच द्वारा प्रदान किया गया. सम्मेलन में सांस्कृतिक शिष्टमण्डल , प्रतिभा ,भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धांत, भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरु के आसन पर आसीन हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने पर जोर दिया गया.
न्यायमूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपति, लोकेंद्र बहादुर चंद पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल, विमलेंद्र निधि पूर्व उप प्रधानमंत्री, न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र लाल, डॉ विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान, अंतर्राष्ट्रीय संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी ,कुमारी मोक्तान कैबिनेट मंत्री बागमती प्रदेश, डॉ शिव माया पूर्व उपसभामुख, दयनाथ दुगना प्रथम लोकसभा अध्यक्ष, इंदिरा नगर उप सभा मुख्य लोकसभा के कर कमलों से अवार्ड भेंट किए गए.
अवार्ड मिलने पर सैनी को बधाई देने का तांता लगा हुआ है जिन में प्रमुख भगवाना राम सैनी विधायक, सैनी समाज जिला अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सैनी, तेजपाल नेवरी, राजेंद्र जमालपुरिया, मास्टर श्री राम, मास्टर श्रवण कुमार, डॉ ओपी सैनी, भानु प्रताप सैनी, जीएसएस अध्यक्ष सुरेश सैनी, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष नारायण प्रसाद सैनी, प्रिंसिपल भंवरलाल, अजीत सिंह सिटी सेंटर, चंद्र प्रकाश, शीशराम राजोरिया, अयूब खान, अशोक तुलस्यान, इसाक खान निराधनूं ,सुरेश मीणा मीनसेना अध्यक्ष, महेश सुइवाल ,रामजी दास, गजानंद सैनी, रतन शेखावत, इंदर सिंह नेपाल, सीएम शर्मा, सुभाष कश्यप, शिवपाल शेखावत, मामराज मिटावां ,मुकेश मिटावा, सुनील राठी, श्याम सुंदर काछवाल,रोहिताश बिजारणिया, योगेंद्र सिंह, लोकेश चोमू, व्याख्याता कैलाश सैनी, व्याख्याता घनश्याम सैनी, नरेश कांकरिया, विश्वनाथ चिड़ावा, राम प्रसाद आदर्श नगर, किशन लाल बिसाऊ प्रमुख हैं। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद टोरडी व एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने किया।