सड़कों पर बिना हेलमेट वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान:पुलिस ने 40 वाहनों के काटे चालान
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ थाना पुलिस ने पाली के मुख्यालय के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों तेज रफ्तार में दुपहिया वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया । सुबह अलग-अलग जगह नुक्कड़ों पर शाम को थाना प्रभारी के मैन गेट के पास में अभियान की शुरुआत हुई जिसके चलते बिना हेलमेट वालों तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों के चालान बनाए गए। हर थाना पुलिस चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। थाने के बाहर और इलाके में चेकिंग पाइट बनाई गए और पुलिसकर्मी आने जाने वालों वाहन चालकों पर नजर बनाए रखें रहे । जैसे ही कोई बिना हेलमेट पहने नजर आए तो उसे रोकने की कोशिश करते पुलिस वाले नजर आए तो पुलिसकर्मियों को देखकर वाहन चालक वाहन को मोड़ कर भागने की कोशिश करते नजर आए । इस दौरान कुछ लोग फोन पर किसी से बात करवाने की कोशिश भी करते रहे तों कोई इमरजेंसी का हवाला देता नजर आया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की नहीं सुनी और चालान कार्रवाई की । जिसके पास गाड़ी के कागज नहीं थे उनकी गाड़ियों को ज़ब्त करने की कार्रवाई की गई। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा नजर आए। इनकी गाड़ियां थाना परिसर में खड़ी करवा दी गई । हेड कांस्टेबल पदमाराम , अमराराम , रविन्द्र कुमार ,निकु सिंह जाप्ता मौजूद रहा .