लम्पी डिजीज स्किन वायरस से बचाव के लिए गौशाला मे वितरण किए औषधीय लड्डू
सादडी (तखतगढ़, पाली/ बरकत खान) गौमाता मे फैल रही लम्पी डिजीज स्किन वायरस को लेकर श्री राधेकृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट गुडा मांगलियान की प्रेरणा से माली युवा संघ मुंबई के तत्वावधान मे तथा श्रीकृष्ण भक्त दाता महेन्द्रसिंह राणावत के पावन सानिध्य मे से गांव - गांव जाकर आयुर्वेद औषधीय युक्त लड्डू वितरण किये गये। संरक्षक डुंगाराम माली ने बताया कि गौ माता मे लम्पी वायरस जान लेवा बनती जा रहा है। गौ सेवा ही जीवन मे संतुष्टी देता है।गौ माता की सेवा करना हर हिन्दु का कर्तव्य बनता है।गौ सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि श्री राधेकृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट व श्रीकृष्ण भक्त दाता k पावन सानिध्य मे कोरोना काल मे भी करीब एक हजार दो सौ खाने के पैकेट पुरे बाली विधान सभा क्षेत्र मे वितरण किये थे। यह ट्रस्ट मानव सेवा हो या मुख पशुओ के लिए हर समय तत्पर रहता है। अध्यक्ष ने बताया कि हर साल सर्दी के मौसम मे गुरूदेव दाता महेन्द्रसिंह राणावत के पावन सानिध्य मे गरीबो को कपडे व कम्बल वितरण करते है। हमे सुचना मिलते ही ट्रस्ट मण्डल ने गौ माता को निशुल्क दवाईया व औषधीय लड्डू वितरण करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण भक्त परम पुज्य भक्तराज गुरूदेव दाता महेन्द्रसिंह राणावत, डुंगाराम माली संरक्षक माली युवा संघ मुंबई, श्री राधेकृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल माली, सचिव पेमाराम सिरवी पिण्डवाडा ,जयसिंह सोलंकी, वशनाराम देवासी, रुपाराम देवासी, छोगाराम देवासी आदि उपस्थित थे।