मकान का फर्जी पट्टा जारी करने का आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित दो जने गिरफ्तार
भरतपुर राजस्थान
भरतपुर के थाना मथुरागेट में दिनांक 07 सितम्बर 2022 को गांव तुहिया थाना उधोगनगर निवासी विजय सिंह पुत्र नवलसिंह जाति जाट ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रेट भरतपुर लवकुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी अटलबन्द मण्डी भरतपुर हाल पदमविला थाना मथुरागेट बगैराह 4 जनों के विरूद्ध धोखाधडी कर फर्जीकारी से प्रार्थी के मकान का फर्जी पट्टा जारी कर 4 लाख रूपये हडप लेने का एक मामला थाना मथुरागेट पर धारा 420, 406,467, 468, 471, 120बी में दर्ज कराया था
जिसमे महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर गौरव श्रीवास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय, अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर चन्द्रप्रकाश शर्मा एवं वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सतीश वर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी रामनाथसिंह पु0नि के मार्गदर्शन मे रामचन्द्र उ0नि0 द्वारा मामले की छानबीन करते हुए उक्त मामले के नामजद आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट भरतपुर लवकुमार पुत्र श्रीकृष्ण उम्र 55 साल निवासी अटलबन्द मण्डी भरतपुर हाल पदमविला थाना मथुरागेट तथा राजकुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 53 साल निवासी मोरी चारबाग थाना मथुरागेट को गिरफ्तार किया गया एवं कल दिनांक 06 अक्टूबर 2022 को थाने में दर्ज इसी प्रकरण में धारा 420,406, 467, 468, 471,120बी आईपीसी में वछिंत आरोपी 1. लव कुमार सोनी पुत्र कृष्णा वर्मा निवासी अटलबन्द मण्डी थाना अटलबन्द हाल आर-390 पदम विला थाना मथुरागेट व 2. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र बाबूलाल निवासी मोरी चार बाग थाना मथुरागेट को गिरफ्तार किया गया