उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने किया शहीद की मूर्ति का अनावरण
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर कस्बे के निकट बुचियावास में मंगलवार को शहीद टेकचंद यादव की मूर्ति का अनावरण उद्योग मंत्री ने किया। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सदा अमर रहेंगे। उन्होंने युवाओं को सैनिकों की मूर्तियों से प्रेरणा लेने की बात। उद्योग मंत्री ने इस मौके पर शहीद की माता एवं वीरांगना रमेश देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शहीद टेकचंद यादव 24 नवंबर 1995 को कश्मीर के गंधरवाल में एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए थे। और चार आतंकियों को ढेर किया था।शहीद टेकचंद 1988 में 12 कुमाऊँ रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शहीद हुए जवानों ने भी श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान बुचीयाकावास कार्यक्रम स्थल शहीद के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर तहसीलदार राजेन्द्र मोहन, नगरपालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव यूनिट से आए जवान और ग्रामीण मौजूद रहे।