बालिका स्कूल भवन निर्माण हेतु कचरा उठाने का कार्य हुआ शुरू:तीन कमरों का होगा निर्माण
कठूमर(अशोक भारद्वाज ):- उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जिसमे छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं था प्रधानाचार्या बीना मीना के अथक प्रयासों के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत तीन कमरों के निर्माण के लिए 43.21 लाख रुपए स्वीकृत करायें थे। सोमवार को समसा के सहायक अभियंता शिवराम मीणा ने बताया कि आचार संहिता लगने के चलते कार्य में रुकावट पैदा हो गई थी। विभाग द्वारा दिए गए समय में भवन का निर्माण पूर्ण करा दिया जाएगा। वहीं भाजपा विधायक रमेश खींची के आते ही विकास के कार्य ने गति पकड़ी और सोमवार को स्कूल की जगह से कचरा उठाना शुरू हो गया। इस दौरान गोपेश भारद्वाज ने बताया कि शीघ्र ही विधायक रमेश खींची के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन करा निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। और छात्राओं को हर संभव अच्छी शिक्षा व संस्कार के साथ सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। स्कूल भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार हेमराज शर्मा पडलवास सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।