ग्राम स्तरीय कोरोना कमेटी ने बेजुबान पक्षियो के लिये परिण्डे लगाये

कोरोना वायरस महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को आमजन को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भामाशाहो, समाजसेवी संस्थाओ द्वारा गरीब जरूरतमन्द लोगो को राशन दिया जा रहा है

May 20, 2020 - 23:35
 0
ग्राम स्तरीय कोरोना कमेटी ने बेजुबान पक्षियो के लिये परिण्डे लगाये

 

नारायणपुर

नारायणपुर/थानागाजी । कोरोना वायरस महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को आमजन को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भामाशाहो, समाजसेवी संस्थाओ द्वारा गरीब जरूरतमन्द लोगो को राशन दिया जा रहा है। ऐसे में बेजुबान जानवरो परिंदो को भीषण गर्मी से भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते ग्राम पंचायत गुढा़ चुरानी के राजीव ग़ांधी सेवा केंद्र पर कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे ग्राम स्तरीय कोरोना कमेटी से पीईईओ रामस्वरूप मीना, पटवारी नेमीचन्द मीना ने भूतपूर्व पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल मीना, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के साथ ग्राम गुड़ाचुरानी के धर्मशाला के सामने,किशोरी रोड, हॉस्पिटल के पास,ग्राम पंचायत भवन सहित अनेको सार्वजनिक जगहों पर पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाये गये। इस दौरान पटवारी नेमीचन्द मीना ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। गाँवो,कस्बो में आम आदमी मानवसेवा तो कर रहा है,परन्तु बेजुबान जानवरो व पक्षियों के जीवन के लिये भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था के लिये परिण्डे लगा कर उनमे पानी डालने के साथ ही चुग्गे की व्यवस्था की गई। लॉकडाउन में जितना इंसान के जीवन के लिए है, राशन पानी आवश्यक है,ऐसे में हम सभी को ग्रीष्मकाल के समय मे पक्षियों के लिए सभी को अपने आस-पास के क्षेत्र में परिंडे व जानवरो के लिए चारे की व्यवस्था करनी चाहिए। इस दौरान पीईईओ रामस्वरूप मीना ने लोगो को आमजन को लॉकडाउन का सरकार के निर्देशों का एडवाइजरी का पालन करते हुए,अपने अपने घरों में रहकर इस महामारी में प्रशासन की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर वीडियो ओमप्रकाश शर्मा,रा०उ०मा० वि०मैजोड़ के प्रधानाचार्य व पीईईओ रामस्वरूप मीना,पटवारी नेमीचन्द मीना,पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल मीना,वरिष्ठ अध्यापक मुरारीलाल यादव,कनिष्ठ लिपिक गुलाब मीना, हरिराम मीना व हजारी लाल सैनी सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

सुनील कुमार की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................