बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी में ग्रमीणो की हुई बैठक, 11 फरवरी को आयोजित होगा वार्षिक उत्सव
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) बाबा मनीराम सामुहिक गौशाला चिरूनी का वार्षिक उत्सव 11फरवरी को होगा । बुधवार को आसपास के गांव के ग्रमीणो व गौ प्रेमियो की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता रतीराम मास्टर ने की। जिसमें गौ माता के उथान के लिए गांव गांव से गौमाता के लिए चारा,गुड़,अनाज व भामाशाह आर्थिक सहयोग करनेे का आह्वान किया । लगभग 850 गौ वंश है । अबकी बार चारा की कीमत पांच सौ रुपये मन है। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि मंहत बाबा बालक नाथ सांसद अलवर,मनजीत धर्मपाल चौधरी विधायक मुन्डावर,बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख अलवर,कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता महेश गुप्ता प्रधान मुन्डावर ।यह उत्सव महन्त शरणनाथ,महन्त चरणदास,महन्त शुभ नाथ,महन्त दीपकनाथ,महन्त हरीनाथ सहित सन्तो के सानिध्य में होगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कविता यादव, रामपाल जांगिड़ भामाशाह , होश्यार सिहं, इन्द्र यादव समाज सेवी,ड्रा रूपचन्द ,सम्पत ठेकेदार,रविकुमार मीणा प्राधाना चार्य,सुनिल यादव इनिजयर, सुरेश गुप्ता जाखड़, रामसिंह यादव पीटीआई व भामाशाह समाज सेवी गौ प्रेमी उपस्थित होगे।इस मौके पर वीरेन्द्र सुमन ने कहा कि यह सबसे अच्छा सुख है ।गौ माता की सेवा से ही मानव का व जगत का कल्याण होगा।इस मौके पर श्याम मित्र मन्डल के सदस्य, सुरजभान,मोहर सिह,रणधीर,देवेन्द्र,सुन्डीराममीणा,श्रीराम,हवलदार,हनुमान,लक्ष्मण,विक्रम,राजेन्द्र,चेतरामपंच,अशोकपंच,महेन्द्र सिंह,अनिलशर्मा,अजीत,सुरेश,सुभाष,रामनिवास,क्षेत्रवासी व गौप्रेमी उपस्थित रहे।वार्षिक उत्सव में सुरेश गोला व दीपा चौधरी द्वारा गौ माता के भजनो का गुणगान करेगे।