त्यौहारी सीजन मे व्यापारियो के गले का निवाला निगल रहा सड़क पर भरा गंदा पानी

नौगावा नगरपालिका में चारो ओर डगमगाई सफाई व्यवस्था

Mar 23, 2024 - 19:36
 0
त्यौहारी सीजन मे व्यापारियो के गले का निवाला निगल रहा सड़क पर भरा गंदा पानी

नौगांवा (छगन चेतीवाल) होली का त्यौहार है इसी खुशी में आपको लेकर चलते हैं शेरपुर रोड सडक मार्ग पर  जहां गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है अब इस गंदे पानी की खूबियां देखिए  दुकानदारों के धंधे चौपट राहगीर रोजाना पानी में गिरकर हो रहे हैं चोटिल इस गंदे पानी की वजह से कई तरह के बिना बुलाए बीमारियां फैल रही है  और सबसे बड़ी बात बाबा लाल दास की परिक्रमा में रुकावट "र भी "दा ग्रेट नौगांवा" 

नौगावा नगरपालिका में चारो और सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। और नगरपालिका में हो रही गंदगी से लोग परेशान है। जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। नगरपालिका में ना ही स्थाई अधिशाषी अधिकारी नियुक्त किया गया है और ना ही कोई कर्मचारी नियुक्त किया गया है नौगावा से शेरपुर जाने वाली सड़क पर  नाले की सफाई नही होने व पानी निकास की व्यवस्था नही होने के कारण  पानी भर गया है। कीचड भरे पानी में मोटरसाईकिल सवार प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो रहे है। साथ ही कपडे और मोबाइल भी खराब हो रहे है

24 मार्च को निकलेगी बाबा लालदास महाराज की विशाल पालकी एवं झाँकिया, बाबा लालदास महाराज की दंडोति लगाने भक्त परेशान 

होली के पावन पर्व पर मेवात के महान संत श्री श्री 108 बाबा लालदास महाराज की पालकी एवं विशाल झाँकिया बाबा लालदास मंदिर नौगावा से 24 मार्च को प्रातः 8 बजे रवाना होंगी। जो नौगावा के मुख्य बाजारों से होती हुई शेरपुर धाम तक पहुंचेगी। सभी भक्तो एवं बाबाकी पालकी को इसी कीचड़ भरे पानी से होकर गुजरना पड़ेगा।बाबा के हजारों भक्त मन्नत पूरी होने पर नौगावा शेरपुर गेट से शेरपुर मंदिर तक दंडोति लगाते हुए हुए पहुंचते है। ऐसे में बाबा के भक्त भी परेशान है की कैसे कीचड़ भरे रास्ते से होकर अपनी मन्नत पूरा करेंगे।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है की कीचड के कारण ग्राहक ही नही रुकते। प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है हां होली का पर्व मनाने के लिए साउंड सिस्टम म्यूजिककल ग्रुप नृत्गनाओं को नचाने के लिए के लिए पदाधिकारीयों के पास बजट की व्यवस्था हो जाती है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................