मंत्री जवाहर सिंह बेडम का बन्नाराम मीना के सानिध्य मे बीजेपी कार्यकर्ताओ ने व डेयरी डायरेक्टर्स और किसानो ने पिनान टोल प्लाजा पर चांदी का मुकुट पहनाकर किया जोरदार स्वागत
डेयरी मंत्री से डेयरी डायरेक्टर्स और किसानो ने अलवर सरस डेयरी की अव्यवस्थाओ को लेकर भी चर्चा की
मंत्री बेडम ने मिडिया को बताया कि अलवर डेयरी मे भी सुशासन की शुरुआत होगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के पिनान टोल प्लाजा पर रविवार को सुबह जवाहर सिंह बेडम जयपुर से दिल्ली की ओर जाते समय बन्नाराम मीना के सानिध्य मे बन्नाराम के कार्यकर्ताओ ने और किसानो ने व अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर्स एवं दुध समिति सचिवो ने मंत्री का जोरदार स्वागत सत्कार किया एवं मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान दिया गया ।
वे जयपुर से दिल्ली की ओर जाते समय दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस मेघा हाई वे के पिनान टोल प्लाजा पर प्रातः 10.50 पर पंहुचे।
जहां लोगों ने जय श्री राम , जय श्रीराम के जयघोष के साथ मंत्री का अभिनंदन किया तथा साफा व पुष्प माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया।
यहां मौजूदा भाजपा कार्यकर्ताओं सहित किसान यूनीयन टिकैत के पदाधिकारियों ने अलवर जिले को ईआरसीपी योजना से जोड़ने , जल जीवन मिशन योजना के पानी को घर घर पंहुचाने में बरती जा रही लापरवाही व पशुपालकों ने दूध दर वृद्धि के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मंत्री से मिडियाकर्मी महेश चन्द ने रूबरू होकर अलवर सरस डेयरी मे व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे मे भी चर्चा की तो मिडिया को मंत्री ने बताया कि जल्द ही अलवर सरस डेयरी मे भी सुशासन की स्थापना होगी और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लग जायेगी इस दौरान अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना भी मंत्री के साथ ही थे।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी बन्ना राम मीणा , रामफल गुर्जर पूर्व चेयरमैन , शिवलाल मीना (इशवाना) डेयरी डायरेक्टर , कैलाश मीना डायरेक्टर , निलेश खण्डेलवाल डायरेक्टर, रामकेश ब्याडवाल , बलराम ईटोली , राकेश शर्मा रैणी मंडल अध्यक्ष, देवकरण मीना पूर्व प्रधान , संजय मूनपुर , आशुतोष गर्ग , ज्ञान सिंह पाली , राजेंद्र शर्मा , नाहर सिंह डोरोली , पुखराज गुर्जर डोरोली , छाजू राम गुर्जर सरपंच डोरोली , संजय परबैणी , सुरेन्द्र द्विवेदी , परसादी गुर्जर , पप्पी बैरेर, कैलाश सिंह, हरभान चंदेला सहित बन्नाराम मीना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर शिवलाल मीना के द्वारा दी गई है।