वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जरिये कोरोना से बचाव व जन जागरण
नीमराणा अलवर
नीमराणा के पंचायत समिति भारत निर्माण राजीव गांधी सभागार में आज दोपहर को महिला एवं बाल विकाश मंत्री ममता भूपेश ने अलवर जिला मुख्यालय से अलवर के सभी विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जरिये कोरोना से बचाव व जन जागरण हेतु बात की । बहरोड़ विधायक बलजीत ने नीमराना चिकित्सा खंड अधिकारी डॉ गजराज सिंह के आह्वाहन पर कोरोना महामारी के बचाव हेतु जनजागरण की प्रचार सामग्री का विवोचन किया।इस दौरान मंत्री ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जल्द से जल्द आम आदमी तक पहुचाने की बात भी कही ओर कहा कि इस कोरोना महामारी में आमजन को हुई समस्या पर सरकार उनके साथ खड़ी है ।जनता को किसी भी तरह को कोई भी समस्या नही आने देगी ।इस दौरान बहरोड विधायक बलजीत यादव , बहरोड उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा , नीमराणा उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत , तहसीलदार मोनिका शर्मा , विकाश अधिकारी सुनील वर्मा ,चिकित्सा एवं खंड अधिकारी डॉ गजराज सिंह,सामाजिक न्याय अधिकारिता अधिकारी डॉ गजराज यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
सुनील मेघवाल की रिपोर्ट