उम्र 64 वर्ष जिंदगी का जोश जुनून 18 वर्ष के युवाओं से भी आगे ,आज का नवयुवक उसके आगे सब फेल
शाहजहांपुर
जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिसकी आज उम्र 64 वर्ष हो चुकी है लेकिन उसका जोश जुनून आज के युवा के उसके सामने क्षीण ही दिखाई देता है
हम बात कर रहे हैं क्षेत्र के जोनायचा खुर्द निवासी गजेंद्र सिंह यादव की
गजेंद्र सिंह यादव का जज्बा को देखते हैं तो वह सेना में 1975 में भर्ती हो गए थे उन्होंने सेना में जाने के बाद अपने आप को किस तरीके से तंदुरुस्त व फिट बनाये रखा जाए उन्होंने इसी जोश और जुनून के साथ अपने आप व साथी सैनिकों को स्वस्थ्य तंदुरुस्त योग के जरिए रहने के उपाय बताएं। गजेंद्र सिंह ने सेना में रहते हुए रेसलिंग और प्रो कबड्डी आदि खेलों में वर्चस्व कायम किया। गजेंद्र सिंह सेना एयर डिफेंस रेजिमेंट में कार्यरत रहे ।सेना से 1994 में सेवानिवृत्त हो गए ।उसके बाद क्षेत्र में युवाओं के बीच योग गुरु व उसैन बोल्ट के रूप में ख्याति प्राप्त कर ली ।गजेंद्र सिंह यादव ने सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद क्षेत्र में व आसपास के जिलों में विशेष ख्याति प्राप्त कर ली ।इन्होंने इस जोश जुनून को जारी रखते हुए 22 गोल्ड मेडल वह 65 सिल्वर मेडल प्राप्त किए यह सब आज योग के द्वारा ही संभव हो पाया लोग इन्हें 64 वर्ष का बुजुर्ग नहीं मानते बल्कि आज इन्हें 18 वर्ष का युवा मानते हैं।
सुनील मेघवाल की रिपोर्ट