गौरव सेनानी लीग ने दी शहीदों को श्रद्धाजंलि व चायना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार
अलवर
कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गौरव सेनानी लीग नीमराना ,बहरोड़ ,बानसूर मुंडावर के सभी भूतपूर्व सैनिकों ने इकट्ठे होकर लद्दाख सेक्टर में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही में चीनी सामान का बहिष्कार किया सभी भूतपूर्व सैनिकों ने शपथ ली की अपने अपने गांव में जाकर सभी लोगों से विचार-विमर्श करेंगे कि हम अपने जीवन की खुशियों के लिए चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं करें साथ ही में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बहरोड ऑफिस के गेट पर भरे हुए गंदे पानी के लिए नालियां बनाए जाने के लिए प्रशासन से मांग की तथा जो भी सैनिक शहीद हो जाता है उनके परिवार के पालन पोषण के लिए भूतपूर्व सैनिक एवं वर्तमान सैनिकों की सैलरी से एक एक रुपया काटकर शहीद परिवार के पालन पोषण लिए दिया जाना चाहिये ताकि वीरांगनाये अपने बच्चों का पालन पोषण एवं उच्च शिक्षा दे सकें इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बहरोड कमांडर एस आर वर्मा, मेजर सूरजभान अध्यक्ष मुंडावर ,मेजर हजारीलाल अध्यक्ष बानसूर ,कैप्टन शिवराज सिंह अध्यक्ष नीमराना ,कैप्टन मामचंद अध्यक्ष बहरोड , सुरेंद्र फौजी उपाध्यक्ष नीमरानाआदि मौजूद रहे
सुनील मेघवाल की रिपोर्ट