हाथ धोकर सेनेटाइज हुए और मास्क पहन कर दी परीक्षा
19 जून कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह 8:30 बजे परीक्षार्थी मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिग के साथ परीक्षा देते नजर आए। इस दौरान विद्यार्थियों को हाथ धोकर सेनेटाइज कर थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विद्यार्थियों को माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि लूपिन राजगढ़ की ओर से मास्क वितरण किए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि सोमवार को कक्षा बारहवीं का भूगोल का पेपर हुआ। जिसमें कुल 147 परीक्षार्थियों में से 145 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। और दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए। एक कमरे में सामाजिक दूरी बनाकर 15 परीक्षार्थियों को ही बैठाया गया।
संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट