विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधायक रमेश खींची के सानिध्य में भव्य हुआ आगाज
भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं पात्र तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी "विकसित भारत संकल्प यात्रा" की वैन रविवार को ग्राम पंचायत तसई पहुंचने पर विधायक रमेश खींची के सानिध्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस से पूर्व पं.आचार्य मनोज भारद्वाज के द्वारा वैन व कार्यक्रम स्थल पर सरस्वती माता कीविधिवत पूजा अर्चना कराई गई।
कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही सिलेंडर एवं चूल्हा देकर सम्मानित किया। आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ विधायक रमेश खींची द्वारा दिलवाई गई।
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तसई से प्रारंभ हुई। मोबाइल वैन के ग्राम पंचायत में आगमन होने के साथ स्वागत कार्यक्रम, प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश का प्रसारण,विकसित भारत का संकल्प वीडियो का प्रसारण, प्रारंभिक फिल्मों का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा कराने के साथ विधायक खींची ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जो जनमानस के लिए एक सामाजिक सुरक्षा का लाभ हर जरूरतमंद परिवार विशेषकर वंचित वर्ग तक उनके गाँव व घरों में जाकर पहुंचाया जाएगा| इसके साथ-साथ सभी स्तरों पर आमजन की प्रतिक्रिया भी ली जावेगी कि इन योजनाओं से जुड़कर उनके जीवन में क्या परिवर्तन आए,वो लोगों के लिए प्रेरणा बन जाए|
।कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव, विकास अधिकारी शिवराम मीना ,सीबीईओ उमेश जैन, भाजपा वरिष्ठ नेता गोपेश भारद्वाज,नपा कठूमर अध्यक्ष शेर सिंह मीणा,नपा खेड़ली अध्यक्ष संजय गीजगडिया, तसई सरपंच मुकेश सिंह चौहान,हरीओम कटारा ,सुनील बजाज, उदय सिंह चौधरी, भूमिगत शर्मा, रमेश चौधरी, संजय खींची पूर्व प्रधान, संदेश खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष, भूमिदत् शर्मा, तहसीलदार आरके यादव, विकास अधिकारी शिवराम मीणा, बिजेंद्र चौधरी, सरपंच गुड्डू शर्म, श्रीभान चौधरी, रमेश मीणा, दयाराम सहाडी, समय सिंह अरुवा, विष्णु बंसल, रिमांशू शर्मा, पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा, गोविंद सहाड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कौशिक, रतनी पाराशर, विकास भारद्वाज, सुमित सोनी, दिगंबर चौधरी ,मधुर शर्मा, सतीश पाराशर सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवम् जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे