नवनिर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली का कस्बा वैर के मुख्य मार्गों से होकर निकाला विजय जुलूस

Dec 17, 2023 - 20:25
Dec 17, 2023 - 20:44
 0
नवनिर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली का कस्बा वैर के मुख्य मार्गों से होकर निकाला विजय जुलूस

वैर......वैर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली का कार्यकर्ताओ के साथ कस्बा वैर में विजय जुलूस निकाला गया । नव निर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली ने दोपहर बाद 2 बजे कस्बा वैर पहुंच कर प्रसिद्ध मंदिर श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज के दर्शन किए। एवं विधानसभा वैर में अमन चैन की कामना की। तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया एवं उनसे मिले । विधायक ने कस्बा में मतदाताओं का आभार प्रकट किया। पहली बार कस्बे में आने पर लोगों के द्वारा जगह जगह साफ़ा माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया ।कस्बा के मुख्य मार्गो से होकर विजय जुलूस निकाला गया।

नवनिर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली ने वैर विधानसभा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत बहादुर सिंह कोली की नहीं है यह जीत वैर विधानसभा की जनता की जीत है।कोली ने कहा कि भरतपुर जिले से पहले एकमात्र जगन्नाथ पहाड़िया मुख्यमंत्री बने थे। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौका माननीय भजन लाल शर्मा को मिला है। राजस्थान में जिस जिले का मुख्यमंत्री बनाया जाता है उस जिले का बिकास तो होता ही है। ईआरसीपी योजना के बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि राजस्थान में सरकार बनते ही इसको लागू करेंगे। चम्बल के पानी की योजना से वैर और नदबई क्षेत्रों को जोड़ा नहीं गया है उसको जुड़वाने का कार्य करेंगे। कस्वा वैर में जो ऐतिहासिक इमारतें सफेद महल,किला की मरम्मत के लिए भाजपा सरकार ने पैसे दिए। दुबारा से पैसा जारी कराया जाएगा जिससे ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए देशी विदेशी पर्यटकों का आन जाना होगा।वैर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।वैर में सर्वाधिक मात्रा में फलों के बाग बगीचे हैं इसलिए फ्रूड प्रोसेसिंग सेन्टर होना चाहिए सरकार के ध्यान में लाकर स्थापित करवायेंगे। विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा कि पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने वैर विधानसभा में सड़कों के निर्माण में डाबर न करके जो काले तेल को लगवाकर निर्माण कराया था उसका जवाब वैर विधानसभा की जनता ने उसको दे दिया है।वह जो बार बार विकास विकास चिल्लाता था उसको जनता ने विकास का जबाब दे दिया। विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा कि राजस्थान के अन्दर जो भी धोटाले हुए हैं एवं वैर में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जो धोटाले किये है उसकी जांच कराई जाएगी। माननीय अमित शाह जी को लिखित में देकर ईडी एवं सीबीआई जांच कराई जाएगी।।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow