राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में मीडिया एवं पारिस्थितिकी विज्ञान में रोज़गार के अवसर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन
गोविंदगढ़ (अलवर) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “ मीडिया एवं पारिस्थितिकी विज्ञान में रोज़गार के अवसर “ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ । प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकान्त शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में विद्यार्थियों को स्थानीय पर्यावरण के संरक्षण की आवश्यकता , उसका महत्व और उसके संरक्षण के पारंपरिक उपायों के विषय में जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम के अतिथि वक्ता डॉक्युमेंटरी फ़िल्ममेकर सचिन एवं शोधछात्रा निशा पालीवाल थे । निशा ने पर्यावरण और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र पर मंडराते अनेक संकटों एवं संवहनीय विकास की आवश्यकता पर बल दिया ।साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में कैरियर के उपलब्ध अवसरों से विद्यार्थियों को परिचित कराया ।
सचिन ने सिनेमा और समाज के मध्य अन्तर्संबंधों पर प्रकाश डाला और यह स्थापित किया कि सिनेमा कैसे समाज से दृष्टि पाता है और उसे परिष्कृत कर एक नई दृष्टि समाज को देता भी है । सचिन ने कुछ डॉक्युमेंट्री मूवीज़ दिखाई जिनमे पर्यावरण और स्थानीय परंपराओं का फ़िल्मांकन था । कार्यक्रम सहसंयोजक मोनिका ने आज के कार्यक्रम का संचालन किया ।कार्यक्रम में पीर मोहम्मद ,प्रेम, आरती खंडेलवाल , वर्षा ,अभिषेक आदि अनेक छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही । अल्पाहार के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।