बानसूर पुलिस की कार्यवाही, उचित मूल्य राशन की दुकानों के शटर तोड़कर गेहूं चोरी करने वाली गैंग का किया खुलासा
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उचित मूल्य राशन की दुकानों से रात्रि के समय शटर तोड़कर गेहूं चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है अलवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी की वारदात का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस टीम ने बानसूर डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह मैं पुलिस जाब्ते के द्वारा आरोपी धरम वीर पुत्र मोहन सिंह उम्र 25 साल जाति बावरिया निवासी हाजीपुर तथा महेंद्र पुत्र कर्मवीर उम्र 35 साल जाति बावरिया निवासी देहलावास को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से 34 क्विंटल गेहूं तथा चोरी में प्रयोग की जाने वाली एक मोटरसाइकिल और एक पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है
पुलिस ने बताया बानसूर के गांव भूपसेडा, खेड़ा अन्य जगहों पर चोरी की मुकदमे दर्ज किए गए थे जिस पर आरोपी की तलाश के लिए सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई घटनास्थल से तकनीकी एवं सुख साक्ष्य एकत्रित कर अनुसंधान किया गया एवं आरोपियों को नामजद कर तलाश किया गया आरोपी धर्मवीर पुत्र मोहन सिंह तथा आरोपी महेंद्र पुत्र कर्मवीर बावरिया निवासी देवास को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों द्वारा राशन की दुकानों में रात्रि के समय शटर तोड़कर की गई चोरी का 34 क्विंटल गेहूं बरामद किया गया है वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू कर दिया है
अलवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा ने बताया कि बानसूर क्षेत्र के गांव कोथल, भूपसेडा, खेड़ा में तीन नकबजनी चोरी की वारदातें राशन की दुकानों में रात्रि के समय हुई थी जिसमें बानसूर सीईओ मृत्युंजय शर्मा, थानाधिकारी अवतार सिंह, के द्वारा अच्छे प्रयास किए गये तथा राशन की दुकानों में चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 34 क्विंटल गेहूं तथा एक पिकअप गाड़ी ओर एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ये दोनों आरोपी बावरिया गैंग के सदस्य हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है