50 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाला युवक मोबाइल एवं फर्जी सिम सहित गिरफ्तार

Feb 8, 2022 - 23:59
 0
50 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाला युवक मोबाइल एवं फर्जी सिम सहित गिरफ्तार

गोविन्दगढ़ अलवर 

ऑनलाइन ठगी के मामले में क्षेत्र में लगातार पुलिस के द्वारा  दबिश दी जा रही हैं अलवर जिले में लगातार हो रही ऑनलाइन ठगी की वारदातों के चलते इन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस व  सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर के निर्देशानुसार व कमल प्रसाद  मीणा सीओ रामगढ़ के नेतृत्व में आनलाईन ठगी की वारदातों की रोकथाम व ओएलएक्स फेसबुक पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।

जिसकी पालना में सुरेश सिंह  एसएचओ थाना गोविन्दगढ मय जाप्ता के गस्त व निगरानी बदमाशों व आनलाईन ठगी करने वालों की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में रवाना हुए। मुखवीर की सूचना पर जाब्ता सैमला रोड पर बुलाहेडी जाने वाले रास्ते पर पहुंचा जहा पर एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम अकबर बताया। जिसके हाथ मे दो माबाईल फोन मिले जिन्हें पुलिस के द्वारा चैक गया तो दोनो मोबाईलो में कई गाडियो के फोटो, अर्धसैनिक बल के आई डी कार्ड, रुपये ट्रांजेक्सन के स्क्रिनसाँट, कई ट्रान्जेक्शन एप, ठगी के सम्बन्ध मे वाईस मैसेज, फोजियो की फोटो आदि संदिग्ध चीजें मिली जिसके सम्बन्ध मे अकबर से पूछा गया उसने बताया कि वह फोजी बनकर सस्ते दामो मे गाडी बेचने का झांसा देकर लोगो से ठगी करते है 

फर्जी सिम एवं paytm का खुलासा

 गोविंदगढ़ पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी अकबर ने बताया कि वह सिम व पेटीएम गांवड़ी गाव थाना जुरहेडा जिला भरतपुर थाना से 5000 रुपये में खरीदा कर लाते है व उस फर्जी सिम का उपयोग कर भोले भाले लोगो सो झांसे में लेकर उनसे पैसा उक्त पेटीएम मे डालवाते है इस पेटीएम से गांवड़ी गांव के (सिम बेचने वाले) ठग रुपये निकालते हैं और बाद मे वो उक्त ठगी के रुपयो मे से 20 प्रतिशत रुपये काटकर बाकी 80 प्रतिशत रुपये हमको दे देते हैं। 

3 माह में की 50 लाख की ठगी

पूछताछ में अकबर ने बताया कि वह करीब 3 महिने से लोगों के साथ मे आन लाईन फ्राड कर रहा है और अभी तक उसने करीब 50,00,000 रुपए की ठगी कर चुका है उक्त मुल्जिम अकबर पुत्र कासम जाति मेव उम्र 23 साल निवासी पथराली पुलिस थाना गोपालगढ जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से दो मोबाईल फोन व फर्जी सिमो को जप्त किया गया। गोविन्दगढ़ थाना पर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ  धारा 419, 420, 468, 469,471 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है

गांवड़ी गांव ठगों का विश्वविद्यालय

 ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों ने गूगल से सर्च कर साइटों और यूट्यूब वीडियो से ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके सीखे
आज इस गांव का हर दूसरा व्यक्ति यही कर रहा है। धीरे-धीरे यह पूरे मेवात में फैली और नए-नए तरीके खोज मेवात के ठगों ने बहुत थोड़े समय में जामताड़ा को पीछे छोड़ दिया। राजस्थान में भरतपुर के कामां, पहाड़ी, जुरहेड़ा, केथवाड़ा, खौ, सीकरी और नगर थाना इलाके में सबसे ज्यादा युवा साइबर अपराध से जुड़े हैं।

भरतपुर के करीब 100 गांव इस धंधे में हैं। जबकि अलवर के रामगढ़, गोविंदगढ़, नोगांवा और सदर थाना इलाके के करीब 50 गांवों के लोग ठगी में लगे हैं। पिछले एक साल में करीब एक हजार युवाओं की गिरफ्तारी इन इलाकों से हुई है लेकिन साइबर ठगी का काम घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

थानाधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया ने बताया कि :- श्रीमान एसपी साहब निर्देशन में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई हेतु गस्त निगरानी के दौरान पुलिस जाब्ता सैमला रोड पर पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति है जो सैमला रोड पर बुलाहेड़ी जाने वाले रोड पर खड़ा हुआ है जो ऑनलाइन ठगी का काम कर रहा है उक्त सूचना पर हम जैसे वहां पहुंचे तो मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति पुलिस के देखते हुए भागने लगा तो हमने उसको पकड़ा तो उसके पास हाथ में दो मोबाइल मिले तो उससे नाम पूछने पर उसने अपना नाम अकबर गांव पथराली थाना गोपालगढ़ होना बताया उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें कई संदिग्ध चीजें थी जैसे फौजियों के फोटो थे व फौजियों की आईडी थी इसके अलावा गाड़ियों की फोटो थी तो उसके संबंधों से पूछा तो उसने बताया था कि इनको दिखाकर हम ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं तो उसे पूरी जानकारी ली तो उसने बताया कि गांवडी थाना जुरहरा में पड़ता है वहां से हम सिम एवं पेटीएम खरीद कर लाते हैं  5000 रुपए में और उस पेटीएम को ऑनलाइन फ्रॉड में जो  भी सम्बन्धित से जिससे ठगी करते हैं सस्ते दामों में बेचते है उससे जो पैसा आता है इस पेटीएम में ट्रांसफर करवाते हैं इसके बाद में जो पैसा आता है उसको गांव डी वाले गांव के लोग हैं जो पेटीएम सिम बेचने काम करते हैं उस से पैसा निकालते हैं और उसके बदले में 20% पैसा खुद रख लेते हैं बाकी का पैसा हमें दे देते हैं और उसने बताया कि दो-तीन महीने से काम कर रहा हूं और 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुका हूं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................