जिला पुलिस अधीक्षक ने बानसूर डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर बानसूर पहुंची जहां बानसूर क्षेत्र के हरसोरा थाने तथा बानसूर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुराने मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं पुलिस हेड क्वार्टर द्वारा जारी किए गए नए आदेशों को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बानसूर क्षेत्र की सीमा हाईवे तथा हरियाणा सीमा से सटी हुई है इसी को ध्यान में रखते हुए अपराधों पर नियंत्रण किस प्रकार किया जा सकता है उसको लेकर रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बानसूर थाने पर नफरी की कमी को लेकर भी पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है तथा प्रक्रिया के द्वारा ही स्टाफ को लगाया या हटाया जाता है लेकिन बानसूर में स्टाफ की कमी को देखते हुए जल्द से जल्द स्टाफ को पूरा किया जाएगा जिससे कि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी के तहत साइबर क्राइम को देखते हुए लोगों को सजग रहने के लिए भी कहा गया तथा अगर कोई भी साइबर क्राइम की ठगी किसी के साथ होती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें जिससे कि पुलिस साइबर ठगी करने वालों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई कर सके। इस दौरान बानसूर पुलिस उपाधीक्षक सुनील जाखड़, थानाधिकारी हेमराज सराधना, हरसोरा थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।