जलदाय विभाग की लापरवाही नलों से आ रहा गंदा पानी, लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़
मुण्डावर,अलवर
मुण्डावर। कस्बे में एसडीएम कोर्ट के सामने स्थित दुकानों व घरों में इन दिनों नलों से आ रहे गंदे पानी से लोग परेशान है। वार्ड वासियों ने बताया कि पिछले करीब ढेड़ माह से लगातार नल के कनेक्शन धारी के नलों में बहुत ही ज्यादा मटमैला गंदा पानी आ रहा है। पानी इतना ज्यादा गंदा आ रहा है कि इस पानी का उपयोग ना तो पीने के लिए किया जा सकता है और नही कोई दूसरे काम लाया जा सकता है। जबकि वार्डवासियो का कहना है कि नल से आ रहे गंदे पानी की जानकारी जलदाय विभाग के कर्मचारियों को दी जा चुकी है फिर भी सक्षम अधिकारी के सुस्त रवैया के चलते सप्लाई के लिए बिछाई गई मेन पाइप लाइन में आई तकनीकी खराबी को सुधारा नही जा सका है। जिसका खामियाजा कस्बे के वार्डवासियों को उठाना पड़ रहा है और गंदा पानी पीना व उपयोग में लाने मजबूर है। बीमारी की चपेट में आ सकते है वार्डवासी :- नलों में आ रहे गंदे पानी की समस्या को अभी तक नही सुधारा जा सका है जिसके कारण वार्डवासी गंदा पानी पीने व उपयोग में लाने को मजबूर है लेकिन इसी तरह लगातार गंदा पानी का आता रहा और इसका उपयोग वार्डवासी करते रहे तो बहुत ही जल्द गंदे पानी का उपयोग करने वाले गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं जिसका जिम्मेदार जलदाय विभाग के अधिकारी होंगे। इस संबंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि नल कनेक्शन धारकों की लाइन में ही समस्या है, जिससे गंदा पानी आ रहा है, जलदाय विभाग की लाइन में कोई समस्या नहीं है, इसे नल कनेक्शन धारक स्वंय ठीक करावे
- संवाददाता श्याम नूरनगर की रिपोर्ट