अमर शहीद मनीराम मीना के घर सान्त्वना देने के लिए पहुँचे फौज के आला अधिकारी
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के धौराला गांव के (03 दिसम्बर 22 को सड़क दुर्घटना मे शहीद मनीराम आईटीबीपी) शहीद मनीराम जवान के घर पर सोमवार को फौज के आला अधिकारी व शहीद जवान के साथी शहीद के परिवार को सान्त्वना देने के लिए और शहीद जवान के साथियो द्वारा शहीद के परिवार को जो आर्थिक सहयोग देना चाहते थे उसको भी घर पर ही ग्रामीणो की मौजदूगी मे परिवार को नकद देकर गए।
इस दौरान डिपटी कमांडेंट प्रशांत मीना ने बताया कि हम हमारे शहीद के परिवार से कभी भी किसी भी तरह से दूर नही है , यह परिवार भी हमारा ही परिवार है इसलिए कभी भी किसी भी तरह की समस्या परिवार पर आए तो हमारी यूनिट मे आकर अथवा फोन से अवगत जरूर जरूर करावे हमारे द्वारा तथा हमारे स्टाफ के द्वारा तुरन्त ही समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जावेगा
इस दौरान आईटीबीपी सीटीसी रामगढ (अलवर) की और से एक लाख पच्चीस हजार तीन सौ पतालीस रूपये का नकद आर्थिक सहयोग शहीद के परिवार मे शहीद की पत्नी राजन्ती देवी (वीरांगना) तथा पुत्र हरकेश , विकास को सौंपे गए। इस दौरान आए सभी अधिकारी व साथियो ने शहीद मनीराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदान्जली दी ।
इस दौरान मौके पर आईटीबीपी सीटीसी रामगढ (अलवर) से डिपटी कमांडेंट प्रशांत मीना व एसआई परमानन्द और एएसआई आजाद सिंह तथा हैड कॉन्स्टेबल विजय सिंह व रामबाबू मीना तथा कमाण्डो राकेश मीना, साहब सिंह, रामभरोसी, संतोष मीना एवं इन्ही के साथ रिटायर्ड फौजी व आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष अमर चन्द मीना , महेंद्र कलेशान, किशनलाल,अर्जुन लाल मीना , डाक्टर रामदयाल मीना, रामसिंह मीना, व्याख्याता रजनी मीना सहित शहीद के पिता , पत्नी व बच्चो तथा रिश्तेदार , यार दोस्त व अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक भी इस दौरान मौजूद रहे।