जनआक्रोश महासभा थानागाजी व राजगढ मे उमड़ी लोगों की भारी भीड़
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के राजगढ उपखण्ड क्षेत्र के गोलाकाबास कस्बे मे स्थित बस स्टैंड मैदान में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र जन आक्रोश यात्रा के समापन पर आयोजित जनसभा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्य अतिथि के पद से संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के शासन के चार साल की नाकामी व राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस को जमकर खोसा , उन्होंने राजस्थान सरकार के झूंठे चुनावी घोषणा पत्र व जनता से किये गए वादों की याद दिलाते हुए बेरोजगारों को भत्ता नही देना , आये दिन पेपर लीक होना , किसानों को बिजली व खाद नही मिलना , भ्रष्टाचार , बलात्कार व अपराधों की संख्या बढ़ना आदि समस्याओं से राजस्थान का बेरोजगार , किसान व आम जनता परेशान है लेकिन कांग्रेस सरकार का तो इस ओर कोई ध्यान ही नही है इन चार साल के कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने तो केवल अपनी कुर्सी बचाये रखने का विकास किया है। उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों से , नोजवानो से ठगी करी है अब चुनावों में कांग्रेस राजस्थान मुक्त हो जावेगा ।
राजस्थान के सभी कोम के बेरोजगार त्रस्त है आत्महत्या को मजबूर है ऐसी सरकार को जड़ से मिटाने के लिए लोग चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस दौरान जनसभा को पूर्व मंत्री मंगल राम कोली , पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली , पूर्व विधायक रामहेत यादव , पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल , पूर्व विधायक जयराम जाटव , जिला अध्यक्ष संजय नरुका, जिला संगठन मंत्री विष्णु चेतानी आदि ने संबोधित करते हुए कांग्रेस के शासन को कुशासन , जंगलराज , अपराध व अपराधी को बढ़ावा देने वाली सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा देकर बेरोजगारी भत्ता नही देना , प्रतियोगिता परीक्षाओं के आये दिन पेपर लीक करवाना , किसानों को समय पर बिजली व खाद उपलब्ध नही करवाना , भ्रस्टाचार में लिप्त रहना आदि बताते हुए जमकर कोसा।
पूर्व केबिनेट मंत्री हेमसिंह भंडाना ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में आमजन परेशान है तथा टहला क्षेत्र में करोड़ों की सरकारी भूमि को मिलीभगत करके नियमों की अनदेखी करके चेहतों को गलत आवंटन कर दिया जिसकी सुनवाई करने वाला कोई नही है वंही गरीब जनता के वीसीआर भरे जा रहे है फूड इंस्पेक्टर सही व्यापारियों के सैम्पल भरकर उन्हें नाजायज परेशान कर रहे है। हैमसिंह भंडाना ने मंच पर संबोधित करते हुए बताया कि जनता को बेवजह परेशान करने वाले उन सभी अधिकारी कर्मचारियों को संदेश है कि
आगामी चुनाव में थानागाजी व राजस्थान में कमल खिलेगा ओर वे अपनी जगह अभी से तलाशना शुरू कर दे।
गोलाकाबास में आयोजित जनसभा में सुबह दस बजे से ही लोग एक जुट होने लग गए थे और धीरे धीरे अपरान्ह एक बजे तक हजारों की संख्या में पांडाल में भीड़ जुट गई और जगह कम पड़ने पर लोग मैदान के बाहर व छतों पर चढ़कर सतीश पूनिया को देखने व उनके उदबोधन सुनने को जमे रहे तथा भीड़ में जबरदस्त जोश नजर आ रहा था ज्योंही प्रदेशाध्यक्ष मैदान के गेट पर आए तो युवाओं ने कंधे पर उठाकर बीजेपी जिंदाबाद , नरेंद्र मोदी , जेपी नड्डा , सतीश पूनिया , हेमसिंह भड़ाना जिंदाबाद के जय घोष लगाकर मंच तक लेकर गए तथा उद्बोधन के दौरान भी उपस्थित भीड़ बीच बीच मे जिंदाबाद के नारे लगाकर जन आक्रोश यात्रा समापन जन सभा को चुनावी रंगत जैसा माहुल बना दिया। जनसभा में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया सहित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत व अभिवादन किया । इस दौरान भीड़ ने खड़े होकर बीजेपी जिंदाबाद , सतीश पूनिया जिंदाबाद के जोश के साथ नारे लगाकर तालियों के साथ स्वागत किया जिसे देखकर प्रदेशाध्यक्ष व सभी अतिथि भाव विभोर हो गए मंच संचालन पवन जैन ने किया।
क्षेत्र के लोगों ने सतीश पूनिया को एक ज्ञापन सौंपते हुए टहला तहसील में हुए गलत तरीक़े से भूमि आवंटन को निरस्त करवाने,गोलाकाबास पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलाकाबास के लिए भूमि आवंटन करवाने,गोलाकाबास में गौ शाला खुलवाने , कॉलेज खुलवाने , खेल मैदान की भूमि आवंटन सहित खेल मैदान बनवाये जाने की आवश्यकता बताई।
जनसभा में ये भी रहे थे मौजूद
प्रदेश सह संयोजक प्रशिक्षण ब्रजेश शर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा , जिला जनआक्रोश यात्रा संयोजक एवं जिला महामंत्री पवन जैन , सह संयोजक एवं मंत्री हरिशंकर खंडेलवाल , राजगढ़ गंगा बाग के महंत एवं भाजपा नेता महन्त प्रकाश दास , एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीना , थानागाजी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कपिल गुवाल , राजेन्द्र शर्मा, जिला एसटी मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर मीना,गुणवंत शर्मा,जिला मंत्री अर्चना भाटी, अशोक सिंह चौहान,सुरेश शर्मा,राजेन्द्र शर्मा हरीश पायला,श्रवण जांगिड़,कमलेश सैनी,गिर्राज शर्मा,थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के पांचों भाजपा मंडलों के अध्यक्ष, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता पूर्व सरपंच सरदार मीना,लेखराज गुर्जर, हंसराज महावर,राजेन्द्र अग्निहोत्री,कैलाश वकील, योगेश अग्रवाल, कालू लखेरा,हनुमान शर्मा सहित हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे थे।