भारती फाउंडेशन के बच्चों व शिक्षकों ने लिया वृक्षारोपण का संकल्प
शेरगढ़
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए प्रति वर्ष की भांति वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया एवं वर्तमान में कोरोना समस्या के कारण विद्यार्थियों के लिए स्कूल अभी नही खुला है अतः फाउंडेशन के क्लस्टर कोर्डिनेटर मनी कुमार स्वामी के निवेदन पर कानासर क्लस्टर की छ: स्कूल तेना, देवराजगढ़, कानासर, जुडिया, हरिनगर व लोडता स्कूलों के लगभग 1500 बच्चों व 40 अध्यापकों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक शिक्षक व विद्यार्थी द्वारा अपने घर पर 2-2 फलदार/छायादार पौधे लगाकर अपने आसपास के पर्यावरण को और हरा भरा करने के लिए अपना योगदान देंगे।और साथ ही अपने आसपास के लोगों में वृक्ष का महत्व बताते हुए लोगो से वृक्षारोपण करवाएँगे।इसी क्रम में अभी तक लगभग 700 बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों द्वारा 1600 से अधिक पौधे लगाए जा चुके है व ये कार्य अगस्त माह में भी जारी रहेगा।
शेरगढ़ (राजेंद्र सिंह राठौड़) की रिपोर्ट