व्यापार संघ वह प्रशासन की मीटिंग आयोजित हुई
राजगढ़ अलवर
राजगढ़:- राजगढ़ पुलिस थाना में माननीय उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक अंजली अजीत जोरवाल और राजगढ़ कोतवाल हरीसिंह की उपस्थिति में CLG की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे प्रशासन द्वारा व्यापार संघ को बुलाया गया जिसमे निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में दुकाने खोलने की छूट सीमित की गई है। 1 अगस्त से 4 अगस्त तक सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे दुकान खोलने की छूट दी गयी व 2 तारीख को रविवार का अवकाश रद्द रहेगा व व्यापारी दुकाने खोल सकते हैं। इस दौरान प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गयी कि व्यापारी दुकान बंद करने के समय का सख्ती से पालन करें। अन्यथा प्रशासन द्रारा कानूनी कार्यवाही करने को स्वतंत्र होगा। जिसके लिये व्यापार संघ किसी प्रकार उत्तरदायी नहीं होगा। व्यापार संघ सचिव अशोक बजाज ने बताया की व्यापारी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिये मास्क व सोशल डिस्टनसिंग के नियम का सख्ती से पालन करे अन्यथा प्रशासन कार्यवाही करेगा जिसकी जवाब देही स्वयं की होगी।
संवाददाता महावीर सैन की रिपोर्ट