तलाई में डूबने से दो बच्चों की मौत
भाण्डारेज दौसा
ग्राम पंचायत रलावता के ग्राम रानीवास में तलाई में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई
दोसा सहित जयपुर से आई एसडीआरएफ टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बच्चों के शव लेने से मना कर दिया।
गौरतलब है कि एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के चलते तलाई अवैध रूप से बनाई गई थी जिसमें डूब कर इन दो बच्चों की मौत हो गई और परिजनों ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाने की मांग रख दी
जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र हनुमान गुर्जर एवं राहुल पुत्र सीताराम तलाई के पास बकरी चराने आये थे उनमें से एक बच्चा नहाने के लिए तलाई में कूद गया लेकिन जब वह बचाने के लिए पुकारने लगा तो वहां खड़ा दूसरा बच्चा भी पानी में कूद गया लेकिन तलाई करीब 30 फीट गहरी और उसमें लगभग 15 फीट पानी होने से दोनों बच्चे को ही डूब गए जिनमें से अभिषेक के शव को 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल लिया गया लेकिन राहुल के शव को जयपुर से आई एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद निकाला
घटना की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिनमें पुलिस उपाधीक्षक दोसा नाहर सिंह मीना नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल ने बताया कि इस प्रकार गहरी तलाई की खुदाई की जांच का विषय है इसके लिए खनिज विभाग के अधिकारियों एवं किसानों से जानकारी लेकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी